मेडान (इंडोनेशिया), 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम को एशिया चैम्पियनशिप के अपने पहले ही मैच में रविवार को दक्षिण कोरिया के हाथों हार झेलनी पड़ी।
दक्षिण कोरिया ने भारतीय लड़कियों को 97-52 से हराया।
एशिया की शीर्ष टीमों के साथ श्रेणी-1 में शामिल भारतीय टीम 30 बार अपने बास्केट में गेंद डालने से ठीक पहले विपक्षी टीम के हाथों गेंद गंवा बैठी।
दक्षिण कोरिया का बचाव अभेद्य रहा और भारतीय टीम शुरू से ही 8-30 के भारी अंतर से पीछे हो गई। दूसरे क्वार्टर में हालांकि भारतीय टीम ने भी शानदार बचाव किया और कोरियाई टीम को मात्र 17 अंक लेने दिए।
हालांकि मध्यांतर तक कोरियाई टीम 47-17 से बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रही।
मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने अपना आक्रमण बढ़ा दिया और स्कोर का अंतर 20 तक लाने में सफल रही।
भारत के लिए रुतुजा पवार और सुशांतिका चक्रवर्ती ने दहाई में अंक जुटाए, जबकि दक्षिण कोरियाई टीम ने एकजुट प्रदर्शन किया और उसकी पांच खिलाड़ी 10 से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहीं।
भारतीय टीम अब सोमवार को जापान से भिड़ेगी।