हैदराबाद, 2 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार से डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) का नाम दिवंगत राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की अपील की है।
राव ने इस सिलसिले में एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है।
राव ने पत्र में लिखा है कि कलाम डीआरडीओ के निदेशक रह चुके थे और उनके कार्यकाल में यहां कई शोध प्रयोगशालाएं खुली थीं। डीआरडीओ का नामकरण दिवंगत कलाम के नाम पर होने से भावी पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी और यह उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। उन्होंने पत्र में कलाम के हैदराबाद से रिश्तों का भी जिक्र किया है।