रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी बी.बी. पांडे ने बताया कि ‘अपनी सेना को जानें’ मेले का आयोजन रायवाला, देहरादून, इलाहाबाद, पिथौरागढ़, मेरठ, जोशीमठ, अल्मोड़ा, लखनऊ एवं बरेली में किया जाएगा। मेले में सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी, भर्ती के लिए विशेष काउंटर व चिकित्सा सेवाओं के स्टॉल स्थापित किए जाएंगे।
पांडे ने बताया कि आयोजन के अंतिम चरण में 15 अगस्त को 5 राज्यों के 23 शहरों में संगीत समारोह आयोजित किए जाएंगे। उत्तराखंड में जिन जगहों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उनमें देहरादून, रायवाला, लैंसडाउन, हरसिल, जोशीमठ, धारचूला, रानीखेत, नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ शामिल हंै।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, शाहजहांपुर, मेरठ, रूड़की, बरेली, रामगढ़ तथा झारखंड की राजधानी रांची में यह प्रदर्शनी देखी जा सकती है। मध्य प्रदेश में इंदौर व महू में भी बैंड कंसर्ट का आयोजन किया जाएगा।
पांडे ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने आपको न केवल प्रादेशिक अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का सच्चा ब्रह्मास्त्र साबित किया है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में भी अपना पूर्ण योगदान दिया है। भारतीय सेना ने हर क्षेत्र में अपनी अदम्य शक्ति का प्रदर्शन किया है।