लंदन। सांप्रदायिक सद्भाव का उदाहरण पेश करते हुए स्कॉटलैंड के एक चर्च ने अपने परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिन में पांच वक्त की नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी है। ब्रिटेन में यह अपनी तरह का यह पहला मामला है।
एबरडीन स्थित सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च के परिसर में हर रोज सैकड़ों मुसलमान पांच वक्त की नमाज पढ़ने आते हैं। पड़ोस में स्थित मस्जिद के आकार में छोटा होने के कारण लोगों को बाहर सड़क पर नमाज अदा करनी पड़ती थी, जिसे देखते हुए चर्च प्रशासन ने यह फैसला लिया है। चर्च के मुख्य हॉल के एक भाग को भारतीय मूल के पादरी इसाक पुबलान ने मस्जिद के इमाम अहमद मेघारबी और उनकी मंडली को सौंप दिया है।
हालांकि अमेरिका में इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब चर्च में मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है। यह ब्रिटेन में यह अपनी तरह का पहला मामला है।
भारत में पले बढ़े चर्च के पादरी 50 वर्षीय पुबलान के हवाले से स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा,मेरा काम लोगों को प्रार्थना करने के लिए प्रेरित करना है। मस्जिद की इमारत छोटी होने के कारण लोगों को खुले में तेज हवा और बारिश में नमाज पढ़नी पड़ती थी। बाइबल में बताया गया है कि हमें अपने पड़ोसियों से कैसे पेश आना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जब इमाम के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया तो उन्हें थोड़ी झिझक महसूस हुई क्योंकि इससे पहले यह कभी नहीं हुआ। मगर उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। प्रमुख इमाम अहमद मेघारबी ने कहा यह खास है। यह रिश्ता दोस्ताना और सम्मानीय है।