Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » नोकिया ने उतारा सबसे सस्ता विंडोज 8 फोन

नोकिया ने उतारा सबसे सस्ता विंडोज 8 फोन

nokia lumia520नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने स्मार्टफोन लूमिया के दो नए मॉडल लांच किए हैं। 10,500 रुपये की कीमत वाला लूमिया 520 विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होने वाला नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसके अलावा कंपनी ने हाइ-एंड कैमरा से लैस लूमिया 720 भी पेश किया है।

लूमिया 520 एक हफ्ते बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं लूमिया 720 अप्रैल के मध्य तक बाजार में आएगा। नोकिया ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत करीब 17,500 रुपये [टैक्स के बिना] रह सकती है। पांच रंगों में उपलब्ध लूमिया 520 चार इंच के डिस्प्ले स्क्रीन, पांच मेगापिक्सल कैमरा, एक गीगाह‌र्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। लूमिया 720 में 4.3 इंच डिस्प्ले, 6.7 मेगापिक्सल कैमरा और एक गीगाह‌र्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर है।

कंपनी की स्मार्ट डिवाइसेज यूनिट की वाइस प्रेसीडेंट [यूएक्स डिजाइन] निक्की बार्टन ने कहा कि ये डिवाइस युवाओं और सामाजिक स्तर पर सक्रिय रहने वाले लोगों के लिए विकसित किए गए हैं। ऐसे लोगों को बेहतर फीचर, बेहतर अनुभव वाले स्टाइलिश स्मार्टफोन की जरूरत होती है।

नोकिया ने उतारा सबसे सस्ता विंडोज 8 फोन Reviewed by on . नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने स्मार्टफोन लूमिया के दो नए मॉडल लांच किए हैं। 10,500 रुपये की कीमत वाला लूमिया 520 विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने स्मार्टफोन लूमिया के दो नए मॉडल लांच किए हैं। 10,500 रुपये की कीमत वाला लूमिया 520 विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित Rating:
scroll to top