Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईएस से लोहा ले रहीं जॉर्डन सुंदरी | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » आईएस से लोहा ले रहीं जॉर्डन सुंदरी

आईएस से लोहा ले रहीं जॉर्डन सुंदरी

July 26, 2015 9:05 am by: Category: फीचर Comments Off on आईएस से लोहा ले रहीं जॉर्डन सुंदरी A+ / A-

isनई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| ऐसा कम ही सुनने को मिलता है कि किसी सुंदरी ने आतंकवादियों के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कमर कस ली हो। लेकिन 2010 में मिस जॉर्डन का खिताब जीत चुकीं लारा अब्दल्लत ने यकीनन ऐसा कर दिखाया है। अपने चमकते करियर को पीछे छोड़ लारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी संगठन ‘घोस्ट सिक्योरिटी’ से जुड़ गई हैं।

लारा घोस्ट सिक्योरिटी में बतौर हैक्टिविस्ट के रूप में काम करती हैं, जिसका उद्देश्य इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे आतंकवादी गुटों के बढ़ रहे ऑनलाइन वर्चस्व को खत्म करना है। घोस्ट सिक्योरिटी हैकर्स समूह ‘एनोनिमस’ से संबद्ध संस्था है।

आईएस जैसे आतंकी गुट गुपचुप तरीके से संगठन में भर्तियां करने, हमलों की योजनाएं बनाने और खुफिया अभियानों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन गुटों के सोशल मीडिया साइटों पर लाखों की संख्या में खाते हैं। ये आतंकी गुट फेसबुक, ट्विटर, लिंकडइन जैसी साइटों के जरिए युवाओं को गुमराह कर अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में लगे हुए हैं।

वेबसाइट ‘माइक’ के मुताबिक, रोजमर्रा की जिंदगी में आईएस जैसे संगठनों की बढ़ रही धाक और इनके द्वारा किए जा रहे नृशंस अपराधों से लारा काफी आहत थी। वह इसे रोकने की दिशा में कुछ करना चाहती थी। इसी सोच के साथ लारा नवंबर 2014 में घोस्ट सिक्योरिटी से जुड़ गई। जनवरी 2015 में आईएस द्वारा जॉर्डन के पायलट मुआथ-अल-सकेस्बेह को जिंदा जलाने की घटना ने लारा को अंदर तक झकझोर दिया था।

लारा पिछले सात महीनों से इस समूह से जुड़ी हैं। वेबसाइट का दावा है कि इस दौरान संगठन ने आईएस की 100 वेबसाइटों और 55,000 ट्विटर खातों को बंद कर दिया है। इसके साथ ही आईएस के दो प्रमुख वेब फोरम को भी बंद करने का दावा किया गया है।

वेबसाइट ‘वोएक्टिव’ के मुताबिक, घोस्ट सिक्योरिटी के 70 प्रतिशत सदस्य महिलाएं हैं, जिसमें लारा एकमात्र मुस्लिम सदस्य है। लारा दिन में छह से सात घंटे इन आतंकवादी गुटों के ऑनलाइन खातों का पता लगाकर उन्हें हैक कर बंद करने का काम करती हैं।

लारा के पिता जॉर्डन मूल के और मां तुर्की-सीरियाई मूल की हैं। लारा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके प्रशंसकों की भी अच्छी-खासी संख्या है। लारा के फेसबुक और लिंकडन खातों से पता चलता है कि वह पेशे से उद्यमी और फैशन डिजाइनर है। वेबसाइट ‘वोएक्टिव’ के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में कपड़ों की अपनी ऑनलाइन श्रृंखला पेश की है।

लारा मरते दम तक आईएस के खिलाफ लड़ना चाहती हैं। समाचार चैनल ‘अल अरबिया’ को दिए एक साक्षात्कार में लारा कहती हैं, “आईएस ने पश्चिमी देशों में इस्लाम की छवि धूमिल की है। मैं आखिरी दम तक लड़ूंगी। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आईएस इस विषय में क्या सोचेगा कि एक सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता उन्हें टक्कर दे रही हैं। जब तक यह मिशन खत्म नहीं होगा तक हम लड़ते रहेंगे।”

‘घोस्ट सिक्योरिटी’ की वेबसाइट पर साफ लिखा है कि हमारा उद्देश्य आईएस, अलकायदा, अल नुसरा, बोको हराम और अल शबाब जैसे इस्लामिक चरमपंथी समूहों की बढ़ रही ऑनलाइन मौजूदगी को समाप्त करना है ताकि उनकी भर्ती प्रक्रियाओं पर लगाम लगाई जा सके और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के प्रयासों को सीमित किया जा सके।

मिस जॉर्डन का खिताब जीतने के अलावा लारा वर्ष 2011 में मिस अरब वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही थीं।

आईएस से लोहा ले रहीं जॉर्डन सुंदरी Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| ऐसा कम ही सुनने को मिलता है कि किसी सुंदरी ने आतंकवादियों के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कमर कस ली हो। लेकिन 2010 में मिस जॉर्डन क नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| ऐसा कम ही सुनने को मिलता है कि किसी सुंदरी ने आतंकवादियों के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कमर कस ली हो। लेकिन 2010 में मिस जॉर्डन क Rating: 0
scroll to top