सिंगापुर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। सिंगापुर में भारतीय मूल के एक सांसद ने आगामी आम चुनाव में खड़े नहीं होने का निर्णय लिया है। यह जानकारी शनिवार को एक मीडिया रपट से सामने आई है।
इलेक्टोरल बाउंड्री रिव्यू कमेटी की शुक्रवार को जारी रपट के बाद इंदरजीत सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में घोषणा की कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उन्होंने मध्य सिंगापुर के केबुन बारू इलाके के लोगों को सतत समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।
चैनल न्यूज एशिश ने सिंह के हवाले से कहा, “मैंने उनकी सेवा के लिए सर्वोत्तम प्रयास किया और यह सब मेरी टीम, जमीनी नेताओं और केबुन बारू में शाखा कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं था।”
55 वर्षीय सिंह ने फेसबुक पर लिखा है, “मैं केबुन बारू के निवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे उस टीम का समर्थन जारी रखे जिसका नेतृत्व अब मेरे उत्तरवर्ती करेंगे। केबुन बारू से लेकर आंग मो कियो और हर कोई, आप सभी हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।”
उल्लेखनीय है कि सिंह ने धानमंत्री ली सीन लूंग के साथ अंग मो कियो ग्रुप रिप्रजेंटशन कांस्टीटुएंसी का साल 1996 से सेवा की है।
पंजाब में जन्मे इंदरजीत ने सिंगापुर के काकी बुकित प्राइमरी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की और 1985 में उन्होंने ननयांग टेक्नोलॉजिकल युनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हालि की।
इस दौरान सिंह स्टूडेंट्स यूनियन काउंसिल के पहले चेयरमैन भी बने।
साल 1984 में वह एक जमीनी स्तर के नेता बने और 1996 के आम चुनाव में पीपुल्स एक्शन पार्टी के बैनर तले वह केबुन बारू वार्ड से संसद के लिए निर्वाचित हुए।
उन्होंने वर्ष 1985 से 13 वर्षो तक इंजीनियर के तौर काम किया। उसके बाद उन्होंने उद्यमिता में अपना करियर शुरू किया। बाद में 1998 में उन्होंने युनाइटेड टेस्ट एण्ड एसेम्बली सेन्टर नामक एक कंपनी की स्थापना की।