नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने शनिवार को कहा कि पेट्रोनेट एलएनजी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अशोक कुमार बाल्यान ने कंपनी के तेल तथा गैस इकाई के प्रमुख के रूप में यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “बाल्यान तरलीकृत प्राकृतिक गैस टर्मिनल स्थापित करने तथा रिलायंस पावर द्वारा क्रियान्वित बांग्लादेश बिजली परियोजना के लिए एलएनजी खरीद तथा तेल व गैस में अन्य मौकों की तलाश करने के कंपनी के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।”
बयान के मुताबिक, बाल्यान के पास तेल व गैस क्षेत्र में रणनीतिक योजना, संचालन प्रबंधन, व्यापार विकास तथा मानव संसाधन का चार दशक लंबा अनुभव है।
बाल्यान सरकारी पेट्रोनेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक के रूप में पांच वर्षो तक काम करने के पहले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के साथ लगभग तीन दशक तक जुड़े रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस पावर के मुंबई स्थित मुख्यालय ने हाल में बांग्लादेश में एलएनजी आधारित तीन हजार मेगावाट के बिजली संयंत्र तथा एक एलएनजी टर्मिनल के स्थापना की घोषणा की है। इस परियोजना की लागत लगभग 18 हजार करोड़ रुपये है।