नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रचार करेगी।
आप नेता आशुतोष ने शनिवार को कहा, “पार्टी के वरिष्ठ नेता बिहार जाएंगे। वे वहां लोगों को प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की वास्तविकता से परिचित कराएंगे।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक पखवाड़ा पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसमें जाहिर तौर पर उन्होंने चुनाव में उनसे मदद मांगा था।
आप सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार जानना चाहते हैं कि चुनाव प्रचार अभियान में आप कार्यकर्ता किस तरह जनता दल युनाइटेड (जद-यू) की मदद कर सकते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को चारों खाने चित्त करने वाले आप नेता अरविंद केजरीवाल के फरवरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश उनसे चार बार मुलाकात कर चुके हैं।