श्रीनगर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने करगिल युद्ध में शहीद हुए बहादुर जवानों को शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनरल दलबीर सिंह ने करगिल विजय दिवस पर करगिल जिला स्थित द्रास युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए।
उनके साथ उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस.हुड्डा, और फायर एंड फ्युरी कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.पटयाल मौजूद थे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए करगिल युद्ध में शहीद हुए परिवारों को विशेष न्योता दिया गया था।
जनरल सुहाग ने अपने संक्षिप्त भाषण में अधिकारियों, जवानों तथा पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं अपने शहीदों के बलिदान और उनके परिवार की यहां मौजूदगी से अभिभूत हूं।”
उन्होंने कहा, “मैंने इन क्षेत्रों में सेवाएं दी हैं और मैं जानता हूं कि जवानों के लिए ऐसे कठिन इलाके में सेवाएं देना और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना कितना कठिन होता है।”