इस घटना की सूचना थाना लहचूरा पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने लटकते शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, थाना लहचूरा के ग्राम रौरा के नजदीक लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित एक जंगल में गांव के ग्रामीणों ने बदबू को महसूस किया, बदबू आते ही जब उन्होंने इसकी खोजबीन की तो उन्होंने जंगल में पिसनाई मंदिर के पास एक छेवले के पेड़ से बंधे गमछे से लटकता एक युवक का शव देखा, जो पूरी तरह से सूख कर कंकाल में परिवर्तित हो गया था।
पुलिस के अनुसार, पेड़ से मिला लटकता शव लगभग दस से 15 दिन पुराना है, मृतक के शव को जंगल के जानवरों व पक्षियों ने नोंच-नोंच कर खा लिया। शव की शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है। मृतक की उम्र लगभ 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।