पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रथ के जवाब में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की साइकिल निकलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में यह घोषणा की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। इनकी कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा निर्माण में नहीं विध्वंस में विश्वास रखती है। समय आ गया है कि जनता को ऐसे लोगों से सावधान करने के लिए कार्यकर्ता साइकिल से गांव-गांव प्रचार करें।”
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हवाबाज और जुमलेबाज पार्टी है। उन्होंने भाजपा के परिवर्तन रथ पर तंज कसते हुए कहा कि क्या विकास से पीछे ले जाने का परिवर्तन लाना चाहती है?
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आएंगे तो मेरे द्वारा किए गए कार्यो का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री तो देश का होता है लेकिन भाजपा उन्हें केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाला बता रही है।
उन्होंने कहा कि हमने बिहार के विकास के साथ-साथ कानून का राज कायम किया। सभी धर्म जाति का विकास बिना किसी भेदभाव के किया गया और आगे भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा के रथ का जवाब साइकिल से दें। कार्यकर्ता साइकिल लेकर गांव-गांव प्रचार करें।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल ने प्रचार के लिए टमटम उतारने का फैसला किया है।