कराची, 22 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कव्वाली गायक अमजद साबरी ने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में उनके पिता के गाने को बिना उनकी अनुमति के शामिल किए जाने पर भारत की अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है।
‘जियो न्यूज’ की रपट के मुताबिक, साबरी ने कहा कि उनके दिवंगत पिता गुलाम फरीद साबरी की प्रसिद्ध कव्वाली ‘भर दो झोली’ को ‘बजरंगी भाईजान’ में उनकी अनुमति के बिना शामिल कर लिया गया।
संगीतकार साबरी ने कहा कि उन्होंने भारत के वीजा के लिए आवेदन किया है और कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए जल्द ही भारत के दौरे पर जाएंगे।
साबरी ने फिल्म के निर्माता सलमान खान फिल्म्स और रॉकलाइन वेंकटेश को भी एक कानूनी नोटिस भेजा है।
17 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताहांत में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म में ‘भर दो झोली’ कव्वाली को अदनान सामी ने गाया है।