ब्रेडा (नीदरलैंड्स), 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम बुधवार को वोल्वो इन्विटेशनल अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट के लीग मैच में नीदरलैंड्स के हाथों 1-2 से हार गई।
जर्मनी और न्यूजीलैंड को लगातार दो मैचों में हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करने वाली भारतीय टीम बेल्जियम के बाद अब नीदरलैंड्स से हार गई।
भारत के लिए एकमात्र गोल अरमान कुरैशी ने 59वें मिनट में किया।
नीदरलैंड्स के लिए ब्रैम वैन ग्रोएजेन ने 18वें और 57वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम ने हालांकि अपने जुझारू प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया, खासकर भारतीय गोलकीपर सूरज कारकेरा ने जबरदस्त बचाव किए।
कारकेरा ने मैच के दौरान अपने खिलाफ एक भी पेनाल्टी कॉर्नर को सफल नहीं होने दिया।
नीदरलैंड्स ने अच्छी शुरुआत की तथा शुरुआती 10 मिनट में ही दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए, हालांकि वे भारतीय रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाए।
ग्रोएजेन ने अंतत: 18वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए डच टीम को बढ़त दिला दी।
एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार कई हमले किए। हालांकि वे किसी भी हमले में सफल नहीं हो सके। मध्यांतर 1-0 से समाप्त हुआ।
मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने नए उत्साह के साथ आक्रमण संभाला और सिमरनजीत सिंह, अरमान और कप्तान हरजीत सिंह ने डच टीम की कड़ी परीक्षा ली।
डच टीम ने हालांकि 57वें मिनट में ग्रोएजेन के दूसरे गोल की बदौलत अपनी बढ़त 2-0 कर ली। भारतीय टीम अंतत: 59वें मिनट में अपना पहला गोल हासिल कर सकी, हालांकि तब तक उनके हाथ से मैच फिसल चुका था।