नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के संबंधों तथा व्यापमं घोटाले को लेकर बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के संबंधों तथा व्यापमं घोटाले को लेकर बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने ललित मोदी प्रकरण तथा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्ष मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और वीरप्पा मोइली ने ललित मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया।
कांग्रेस तथा वामपंथी दलों सहित सभी विपक्षी पार्टियों के नेता अध्यक्ष की आसंदी के नजदीक जमा हो गए। उनकी कलाई में काली पट्टियां बंधी हुई थीं, तथा उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थी।
विपक्षी पार्टियों ने तख्तियां लहराईं जिसमें ‘बड़े मोदी मेहरबान, छोटे मोदी पहलवान’ तथा ‘पीएम चुप्पी तोड़ो’ लिखा हुआ था।
इधर, तेलंगाना राष्ट्र समिति ने तेलंगाना में अलग उच्च न्यायालय गठित किए जाने की मांग की।
अध्यक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान कार्यवाही चलाने की कोशिश की, लेकिन सांसदों के हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
दोपहर कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर अध्यक्ष ने तख्तियां दिखाने वाले सदस्यों को आगाह किया और कहा कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, “मैं तख्तियां दिखाने वाले सदस्यों से अपील करती हूं कि वे ऐसा न करें। अगर वे नहीं मानते हैं तो मैं उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करूंगी।”
सदन में यह स्थिति बरकरार रहने पर उन्होंने कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
अपराह्न दो बजे भी यही दृश्य देखने को मिला, जिसके बाद उपाध्यक्ष थांबी दुरई ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
सदन की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के साथ संबंध को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रही है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सुबह ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने घोटाले के आरोपी एक कांग्रेसी नेता को राजनयिक पासपोर्ट दिलवाने के लिए उन पर दबाव डाला था।