वाराणसी। कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी ने गंगा के बारह घाटों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गोद लिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सोमवार को आयुक्त कैंप कार्यालय स्थित सभागार में पर्यटन विभाग की ओर से गंगा घाटों की देखरेख के लिए गोद देने संबंधी प्रस्ताव की समीक्षा कर रहे थे।
इन घाटों की बदलेगी तस्वीर- गंगा के किनारे दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट, प्रयाग घाट, मीर घाट, मुंशी घाट, भोसले घाट, गुलेरिया घाट, गणेश घाट व शिवाला घाट को सात स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर गोद लिये जाने की बाबत आयुक्त ने नगर आयुक्त को जरूरी हिदायतें दीं।
अवैध निर्माण पर लगाएं रोक-
आयुक्त ने गंगा घाट के किनारे प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध एवं नए निर्माण कत्तई न होने देने का वीडीए सचिव को निर्देश दिया। कहा कि यदि शिकायत मिली तो क्षेत्रीय अभियंता, जोनल अधिकारी को निलंबित किया जाएगा।