मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 237.98 अंकों की गिरावट के साथ 28,182.14 पर और निफ्टी 74 अंकों की कमजोरी के साथ 8,529.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.30 अंकों की गिरावट के साथ 28,381.82 पर खुला और 237.98 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 28,182.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,518.06 के ऊपरी और 28,138.30 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में मजबूती रही। इन्फोसिस (11.05 फीसदी), भारती एयरटेल (3.68 फीसदी), विप्रो (1.69 फीसदी), बजाज ऑटो (0.99 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (14.95 फीसदी), वेदांता (4.74 फीसदी), ल्युपिन (4.68 फीसदी), ओएनजीसी (3.56 फीसदी) और टाटा स्टील (3.29 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.95 अंकों की कमजोरी के साथ 8,601.50 पर खुला और 74 अंकों या 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 8,529.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,646.75 के ऊपरी और 8,517.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 159.51 अंकों की गिरावट के साथ 11,090.59 पर और स्मॉलकैप 186.52 अंकों की गिरावट के साथ 11,576.82 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से 1 सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (4.57 फीसदी) में मजबूती रही।
बीएसई के स्वास्थ्य सेवा (5.93 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.82 फीसदी), रियल्टी (2.16 फीसदी), तेल गैस (1.74 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.67 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 946 शेयरों में तेजी और 1,883 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 100 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।