मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ नर्मदा नियंत्रण मंडल की 43वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दो वृहद सिंचाई परियोजनाओं, हालोन सिंचाई परियोजना और अपर नर्मदा सिंचाई परियोजना की स्वीकृति दी गई।
आदिवासी बहुल जिलों मण्डला और अनूपपुर में इन सिंचाई परियोजनाओं से करीब 31 हजार हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई होगी। हालोन सिंचाई परियोजना की लागत 278 करोड़ 96 लाख रूपये तथा अपर नर्मदा सिंचाई परियोजना की लागत 636 करोड़ 80 लाख रूपये है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि सिंचाई परियोजनाओं का कार्य समय-सीमा में पूरा किया जाये। हालोन सिंचाई परियोजना के तहत मण्डला जिले के ग्राम करंजिया के पास हालोन नदी पर 293 मीटर लम्बा और 21 मीटर ऊँचा बाँध बनाया जायेगा, इससे 13 हजार 40 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। अपर नर्मदा सिंचाई परियोजना डिण्डोरी के तहत जिले के ग्राम शोभापुर के पास नर्मदा नदी पर 2 हजार 240 मीटर लम्बा तथा 33 मीटर ऊँचा बाँध बनाया जायेगा, इससे डिण्डौरी और अनूपपुर जिले में 18 हजार 616 हेक्टयर में सिंचाई होगी।
बैठक में वित्त मंत्री श्री राघवजी, जल संसाधन मंत्री श्री जयंत मलैया, वन मंत्री श्री सरताज सिंह, लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह, राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, प्रमुख सचिव नर्मदा घाटी विकास श्री रजनीश वैश्य, प्रमुख सचिव वित्त श्री अजय नाथ और प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री आर.एस.जुलानिया सहित मण्डल के सदस्यगण उपस्थित थे।