रोम: इटली ने सोमवार को कहा कि भारत इतालवी राजदूत के देश छोड़ने पर रोक लगाकर राजनयिक छूट संबंधी संधि का उल्लंघन कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे राजदूत को अदालत की अनुमति के बिना देश छोड़ने से रोकने का उच्चतम न्यायालय का आदेश राजनयिक संबंधों से संबंधित विएना संधि का खुला उल्लंघन है।’’
भारत के उच्चतम न्यायालय ने भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी मरीनों को वापस नहीं भेजने के इटली के फैसले के बाद इतालवी राजदूत के भारत छोड़ने पर रोक लगा दी है क्योंकि राजदूत की जमानत पर ही उच्चतम न्यायालय ने आम चुनाव में मतदान के लिए इन मरीनों को इटली जाने की अनुमति दी थी।