बाघा बॉर्डर-ईद के मौके पर भारत-पाकिस्तान की सीमा पर वाघा और अटारी में तैनात सुरक्षा बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान इस बार नहीं हुआ.
सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एमएफ फ़ारूक़ी ने इसकी पुष्टि की है.इस बार मिठाइयों का लेन-देन नहीं हो सका. पाकिस्तान और भारत के सुरक्षा बलों के अफ़सरों के बीच इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई.
दोनों देशों के अफ़सरों की रूटीन बैठक में ईद की मिठाइयां देने का प्रस्ताव उन्होंने किया था. पर पाकिस्तानी अफ़सरों ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली.
बीएसएफ़ के डीआईजी ने इसका कारण बताने से इनकार कर दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या सीमा पर छाए तनाव की वज़ह से ऐसा हुआ, फ़ारूक़ी ने कहा कि वे इसकी व्याख्या नहीं कर सकते.
बीबीसी से साभार