ग्वालियर, 14 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले के व्हिसलब्लोअर ग्वालियर निवासी आशीष चतुर्वेदी ने प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा लौटाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा को आवेदन दे दिया है। उल्लेखनीय है कि चतुर्वेदी साइकिल से चलते हैं। आरटीआई के जरिए कई मामलों और व्यापमं घोटाले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाने के कारण उन पर हमले हुए। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी।
चतुर्वेदी का आरोप है कि बीते एक वर्ष में उनके 70 सुरक्षाकर्मी बदले जा चुके हैं।
उन्होंने मंगलवार को मीडिया को बताया कि वह सोमवार तक दिल्ली में थे, और उनके साथ जो सुरक्षाकर्मी था, वह पूरे समय आश्रम के कमरे में ही रहा और वह अकेले दिल्ली में घूमते रहे।”
चतुर्वेदी ने आशंका जाहिर की कि उनकी हत्या तक कराई जा सकती है और उसे बाद में हादसा करार दे दिया जाएगा। कौन साजिश रच रहा है, यह वह नहीं जानते।
चतुर्वेदी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चारी मिश्रा को एक आवेदन सौंपा और सुरक्षा वापस लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी उनके साथ साइकिल पर चलने को तैयार नहीं है और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह सुरक्षाकर्मी को ऑटो आदि में लेकर चल सकें।
पुलिस अधीक्षक चारी मिश्रा ने चतुर्वेदी का आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की और कहा कि उनकी जो शिकायतें हैं, उनका समाधान करने के साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।