दुशांबे, 12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से रवाना हुए और मध्य एशिया के दौरे के आखिरी पड़ाव ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे पहुंच गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “मध्य एशिया के व्यस्त कार्यक्रम का आखिरी पड़ाव ताजिकिस्तान पहुंचे। ताजिकिस्तान में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत प्रधानमंत्री रसूलजोदा ने दुशांबे में किया।”
इससे पहले किर्गिस्तान से मोदी के रवाना होने के दौरान विकास स्वरूप ने ट्वीट किया था, “गुडबाय बिश्केक! प्रधानमंत्री अपने मध्य एशिया दौरे के अंतिम पड़ाव के लिए किर्गिस्तान से रवाना।”
मोदी ने उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस में ब्रिक्स और एससीओ शिखर सम्मेलनों के लिए उफा, तुर्कमेनिस्तान और किर्गिस्तान का दौरा किया। वह सोमवार को ताजिकिस्तान से स्वदेश वापस लौटेंगे।