नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रक्षेपण यान पीएसएलवी को सफलतापूर्वक छोड़े जाने के लिए शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी और कहा कि यह भारत के लिए असीम गौरव का पल है। इस प्रक्षेपण यान ने पांच ब्रिटिश उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है।
उन्होंने कहा, “ब्रिटेन के पांच उपग्रहों के साथ पीएसएलवी को सफलतापूर्वक छोड़ा जाना भारत के लिए असीम गौरव का पल है। इसरो के दल को बधाई।”
उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार रात अपने ध्रवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-एक्सएल) की मदद से ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
प्रक्षेपण यान को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया।
इसरो का साल 2015 में यह पहला व्यावसायिक मिशन है।