एथेंस, 11 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रीस संसद ने शनिवार को कर्जदाताओं के साथ ऋण समझौते के प्रस्ताव पर वार्ता करने के लिए सरकार को हरी झंडी दे दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस प्रस्ताव को संसद के 300 सदस्यों में से 32 के मुकाबले 251 मतों से पारित किया गया।
हालांकि, आठ सांसदों ने स्वयं को इस प्रक्रिया से दूर रखा।
सरकार संसद में बहुमत नहीं होने के खतरे से बच गई। सत्तारूढ़ सिरिजा पार्टी के 17 सांसदों ने इस प्रक्रिया से दूरी बना ली। मतदान के दौरान वे संसद में मौजूद नहीं थे।
मतदान के दौरान संसद में मौजूद न रहने वाले सांसदों में पूर्व वित्त मंत्री यानिस वारोफोकिस, संसद अध्यक्ष जो कॉन्स्टैंटपोलो और मंत्रिमंडल के दो सदस्य शामिल हैं।
इन नए प्रस्तावों में कर वृद्धि, पेंशन में कटौती और यूरोपीय संघ से तीसरे बेलाउट पैकेज के रूप में 53.2 अरब यूरो यानी 55 अरब डॉलर की राशि हासिल करने के लिए आर्थिक सुधार शामिल हैं।
गौरतलब है कि रविवार को यदि यूरोजोन और यूरोपीय संघ (ईयू) के सम्मेलनों में ऋण समझौता नहीं हो पाया, तो ऐसी स्थिति में साझेदार देश ग्रीस को यूरोजोन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।