कन्नुर (केरल), 11 जुलाई (आईएएनएस)। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी.जयराजन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। उनसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले महीने पूछताछ की थी।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को कन्नुर में आईएएनएस को बताया कि जमानत याचिका तेल्लिचेरी की एक अदालत में दायर की गई है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।
उन्होंने कहा, “जयराजन की शुक्रवार को एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसके बाद वह फिलहाल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।”
सीबीआई ने जयराजन से पिछले महीने आरएसएस कार्यकर्ता कैथिरुर मनोज की हत्या के मामले में करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। मनोज की पिछले साल हत्या कर दी गई थी।
माकपा के चार कार्यकर्ताओं को गुरुवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद जयराजन ने जमानत की अर्जी दी है।
जयराजन (62) हत्या के एक अन्य मामले में इस वक्त जमानत पर हैं। वह कन्नुर में पार्टी के जिला सचिव और पूर्व विधायक भी हैं।
कन्नुर के नजदीक कैथिरुर में मनोज पर सात लोगों ने एक सितंबर 2014 को हमला किया था। हमलावरों ने आरएसएस कार्यकर्ता के वाहन पर बम फेंका और उनकी हत्या कर दी।
केरल पुलिस ने पहले मामले की जांच की और इसमें षड्यंत्र के संकेत मिलने पर इसकी जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी। अब तक, इस मामले में 20 लोगों को नामजद किया गया है।