Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » जशपुर नगर में शोषितों और पीड़ितों के तारणहार:शिवलिंग एवं चरणपादुका स्थापना महोत्सव के अवसर पर

जशपुर नगर में शोषितों और पीड़ितों के तारणहार:शिवलिंग एवं चरणपादुका स्थापना महोत्सव के अवसर पर

393729_10151519470620240_370832927_n481172_10151519470500240_603358100_n482208_10151519488030240_1323294542_n577266_10151519470400240_436791543_n581770_10151519470730240_145437725_nअनिलसिंह(भोपाल)–जशपुर नगर(छ .ग .) में गम्हरिया जो बिलासपुर -रांची मार्ग पर जशपुर नगर का प्रवेश द्वार है ,वहां स्थित है वामदेव नगर का अघोर आश्रम,15 मार्च को प्रत्येक वर्ष शिवलिंग एवं चरणपादुका स्थापना महोत्सव मनाया जाता है।प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह महोत्सव पीठाधीश्वर औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन में मनाया गया।इस अवसर पर दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्येक वर्ष की तरह जशपुर और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र वासियों ने लाभ उठाया।इस चिकित्सा शिविर को सफल बनाने हेतु रांची,धनबाद ,दिल्ली,मुंबई,बिलासपुर ,इलाहाबाद,वाराणसी आदि दूरस्थ क्षेत्रों से योग्य चिकित्सिकों ने आ कर अपनी सेवाएँ दीं।इस आश्रम की स्थापना अघोरेश्वर अवधूत भगवान् राम जी ने की थी,जशपुर नरेश विजय भूषण सिंह जूदेव जी का इस स्थापना में महती योगदान रहा था।इस दण्डकारण्य में अघोरेश्वर ने तीन स्थानों में शक्ति पीठों की स्थापना की और जिसके लिए जमीन की व्यवस्था तात्कालीन जशपुर महाराज ने की एवं गम्हरिया ,सोगड़ा और नारायणपुर में आश्रमों का निर्माण हुआ।जशपुर महाराज के इस निवेदन पर की” बाबा “यदि आप यहाँ निवास करेंगे तो इस क्षेत्र के निवासियों का कल्याण होता रहेगा अघोरेश्वर ने उनकी विनती को स्वीकार किया और आसीन हुए।

जशपुर नगर में शोषितों और पीड़ितों के तारणहार:शिवलिंग एवं चरणपादुका स्थापना महोत्सव के अवसर पर Reviewed by on . अनिलसिंह(भोपाल)--जशपुर नगर(छ .ग .) में गम्हरिया जो बिलासपुर -रांची मार्ग पर जशपुर नगर का प्रवेश द्वार है ,वहां स्थित है वामदेव नगर का अघोर आश्रम,15 मार्च को प्र अनिलसिंह(भोपाल)--जशपुर नगर(छ .ग .) में गम्हरिया जो बिलासपुर -रांची मार्ग पर जशपुर नगर का प्रवेश द्वार है ,वहां स्थित है वामदेव नगर का अघोर आश्रम,15 मार्च को प्र Rating:
scroll to top