Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » घेवन के लिए फिल्म निर्माण की कोई सीमा नहीं

घेवन के लिए फिल्म निर्माण की कोई सीमा नहीं

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक नीरज घेवन का कहना है कि फिल्म निर्माण या निर्देशन को लेकर उन्होंने कोई सीमा निर्धारित नहीं की है, क्योंकि उनके लिए फिल्म की कहानी की मांग सबसे ज्यादा महत्व रखती है।

घेवन ने एक कार्यक्रम में कहा, “मैं खुद को किसी बंधन में बांधना या सीमित करना नहीं चाहता, चाहे फिर वह व्यवसायिक सिनेमा हो या स्वतंत्र सिनेमा। मेरी पहली फिल्म की नींव मजबूत है, क्योंकि उसकी कहानी मजबूत है। यदि कहानी अच्छी होगी और हमें लगेगा कि फिल्म बनाई जाए, तभी हम फिल्म बनाएंगे। चाहे वह व्यसायिक सिनेमा ही क्यों न हो।”

घेवन पांच दिवसीय जागरण फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन में बुधवार को मौजूद थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘मसान’ के बारे में बातें साझा कीं। मसान को 68वें कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दो पुरस्कारों से नवाजा गया।

घेवन ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘मसान’ के बारे में बताया कि फिल्म के मुख्य किरदारों में अभिनेता विक्की कौशल को लेते हुए उनके मन में संदेह था।

उन्होंने बताया, “विक्की और मैंने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सहायक निर्देशक के तौर पर एक साथ करियर शुरू किया था और वैसे भी फिल्म के इस किरदार में मैं राजकुमार राव को लेना चाहता था।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन किरदार के चयन के क्रम में विक्की का ऑडिशन देख मैं दंग रह गया। उसने फिल्म के लिए इतनी मेहनत की और इस तरह खुद को किरदार में ढाला कि मैं उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकता।”

अंतर्राष्ट्री मंच पर सराही गई फिल्म ‘मसान’ 24 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में आ रही है।

घेवन के लिए फिल्म निर्माण की कोई सीमा नहीं Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक नीरज घेवन का कहना है कि फिल्म निर्माण या निर्देशन को लेकर उन्होंने कोई सीमा निर्धारित नहीं की है, क्योंकि उनके लिए नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक नीरज घेवन का कहना है कि फिल्म निर्माण या निर्देशन को लेकर उन्होंने कोई सीमा निर्धारित नहीं की है, क्योंकि उनके लिए Rating:
scroll to top