Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अश्विन ने दिया बड़ा झटका, सेंचुरी से चूके ‘लकी’ कोवन | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » धर्मंपथ » अश्विन ने दिया बड़ा झटका, सेंचुरी से चूके ‘लकी’ कोवन

अश्विन ने दिया बड़ा झटका, सेंचुरी से चूके ‘लकी’ कोवन

aus_india test matchमोहाली. पीसीए स्टेडियम में हो रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा कर 213 रन बना लिए हैं। ब्रेड हैडिन और स्टीवन स्मिथ क्रीज पर हैं।

कोहली ने लपका कैच, कोवन आउट

टीम इंडिया को बड़ी राहत दिलाते हुए ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एड कोवन को आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर 86 रन बना कर मैच के 78वें ओवर में आउट हुए।

दो कैच टपकाने के बाद विराट कोहली ने फाइनली एक कैच लपकने में सफलता हासिल की। वार्नर के साथ शतकीय साझेदारी करने वाले कोवन अश्विन की फिरकी समझ नहीं सके और स्लिप पर खड़े विराट को आसान कैच थमा बैठे।

उन्होंने 8 चौकों की मदद से 86 रन बनाए। इससे ठीक पहले पुजारा ने उनका कैच टपकाया था, लेकिन वे उस जीवनदान को भुना नहीं सके।

पुजारा ने टपकाया कैच

चेतेश्वर पुजारा ने शतक के करीब खड़े एड कोवन का कीमती कैच टपका दिया। अश्विन की बॉल पर क्लोज-इन फील्डर के पास कैच का मौका था, लेकिन पुजारा उसे गंवा दिया। मोहाली टेस्ट में भारतीय फील्डरों ने यह तीसरा मौका गंवाया है। इससे पहले विराट कोहली ने दो कैच टपकाए थे।

दिन का पहला सेशन जहां ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविन वार्नर और एड कोवन के नाम रहा वहीं दूसरे सेशन में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है।

ह्यूज फिर नाकाम

क्लार्क का विकेट लेने के बाद टीम इंडिया ने कंगारुओं पर दबाव बना लिया। इसका नतीजा भी जल्द मिला। सीरीज में रन बनाने को तरस रहे फिलिप ह्यूज ओझा की गेंद पर एक सुस्त शॉट खेल गए और धोनी ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।

जडेजा का डबल धमाल

दूसरे सेशन में जडेजा टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए। अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को जडेजा ने पहला झटका देते हुए वार्नर को धोनी के हाथों कैच करा दिया। वार्नर ने 71 रन बनाए । इसके बाद अगली ही गेंद पर बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट हो कर आए कप्तान क्लार्क को भी धोनी के हाथों स्टम्प करा जडेजा ने कंगारू खेमे को सन्न कर दिया।

कोहली से छूटा कैच

लंच से थोड़ी देर पहले टीम इंडिया को विकेट लेने का अच्छा अवसर मिला । प्रज्ञान ओझा की गेंद को कट करने गए वार्नर के बैट का एज लेती हुई गेंद स्लिप की ओर गई लेकिन विराट इसे लपक नहीं पाए और टीम इंडिया के हाथ से यह मौका निकल गया।

भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने में अब तक असफल साबित हुए हैं। लंच से पहले कप्तान धोनी ने अपने पांचों ही फ्रंटलाइन बॉलर्स को आजमाया लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले सका। हैदराबाद में पहले ही स्पैल में तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर के पहले ही ओवर में वार्नर ने नौ रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

टीम इंडिया के लिए शिखर धवन आज अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं हरभजन सिंह के स्थान पर प्रज्ञान ओझा को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में चोटिल विकेटकीपर मैथ्यू वेड के स्थान पर ब्रैड हैडिन को शामिल किया गया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की जगह नाथन लियोन की वापसी हुई है। स्टीव स्मिथ को भी मौका मिला है।

गौरतलब है कि टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका था।

 

अश्विन ने दिया बड़ा झटका, सेंचुरी से चूके ‘लकी’ कोवन Reviewed by on . मोहाली. पीसीए स्टेडियम में हो रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा कर 213 रन बना लिए हैं। ब्रेड हैडिन और स्टी मोहाली. पीसीए स्टेडियम में हो रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा कर 213 रन बना लिए हैं। ब्रेड हैडिन और स्टी Rating:
scroll to top