कोलकाता, 29 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपने दो विधायकों श्योली साहा और शीलभद्र दत्ता को सोमवार को निलंबित कर दिया।
तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, “उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण निलंबित किया गया है। वे पार्टी की बात नहीं मान रहे थे तथा अन्य पार्टी सदस्यों को पार्टी छोड़ने के लिए उकसा रहे थे।”
गौरतलब है कि हल्दिया विधानसभा सीट से विधायक साहा और बराकपुर विधानसभा सीट से विधायक दत्ता एक दिन पहले ही तृणमूल से निकाले जा चुके मुकुल रॉय द्वारा बुलाई गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।
मुकुल रॉय के नजदीकी माने जाने वाले दत्ता को इससे पहले पार्टी की संसदीय सचिव पद से हटा दिया गया था।
साहा और दत्ता ने कहा है कि निलंबन के संबंध में औपचारिक सूचना मिलने के बाद ही वे इस पर टिप्पणी करेंगे।
तृणमूल से राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय के ईद के बाद नई पार्टी शुरू करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
रविवार को इफ्तार पार्टी के दौरान मुकुल के सहयोगी एवं तृणमूल से निकाले जा चुके दीपक घोष ने घोषणा की कि ईद के बाद नई पार्टी लांच करने पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
घोष ने रविवार को कहा, “रूपरेखा तैयार है, ईद के बाद हम नई पार्टी के संबंध में निर्वाचन आयोग के समक्ष दस्तावेज पेश कर देंगे। औपचाकिताएं पूरी होने के बाद हम नई पार्टी की घोषणा करेंगे।”
मुकुल रॉय हालांकि टाल-मटोल करते रहे और उन्होंने घोष की टिप्पणी को उनका निजी बयान बताया।