मोतिहारी, 29 जून (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की एक अदालत परिसर से सोमवार को एक विचाराधीन कैदी पुलिस की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर उस समय फरार हो गया, जब उसे पेशी के लिए अदालत लाया गया था।
पुलिस के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के मेदनी टोला निवासी और वर्ष 2012 में हत्या के एक मामले में आरोपी है नयाज खान को जिला न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया था। इस दौरान पुलिस का जवान चन्द्रशेखर पासवान उसे अदालत हाजिरी के लिए ले जा रहा था, तभी नयाज ने अपनी जेब में रखे मिर्ची पाउडर पासवान की आंख में झोंक डाला और अपने हाथ से हथकड़ी को निकालकर फरार हो गया।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक पी़ क़े मंडल ने बताया कि जिला अदालत में हाजिरी प्रभारी अंतेश कुमार सिंह के बयान के आधार पर नगर थाना में कैदी के फरार होने संबंधी एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।