सैंटियागो (चिली), 29 जून (आईएएनएस)। चिली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच जॉर्ज सैम्पावली ने इन संभावनाओं से इंकार किया है कि अगले सोमवार को चिली और पेरू के बीच होने वाले कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में किसी प्रकार का पक्षपात हो सकता है।
सैम्पावली ने कहा, “मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं जो किसी प्रकार का पक्षपात होने की बात कर रहे हैं। चिली ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया लेकिन सेमीफाइनल में हम एक ऐसी टीम से भिड़ेंगें जिसमें काफी आत्मविश्वास है और जिसके पास उरुग्वे से बेहतर रक्षा कौशल है। इसलिए यह कठिन मैच होगा।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार चिली और अर्जेटीना सेमीफाइनल मैचों में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अर्जेटीना को सेमीफाइनल में पराग्वे के खिलाफ खेलना है।
दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कॉनमेबोल) द्वारा चिली के डिफेंडर जारा को उरुग्वे के फॉरवर्ड खिलाड़ी एडिंसन कावानी को अनुचित तरीके से छूने के आरोप में चार मैचों के लिए प्रतिबंधित किए जाने पर सैम्पावली ने कहा, “हम इस मुद्दे से आश्चर्यचकित हैं। उरुग्वे की टीम खेलना नहीं चाहती थी और उन्होंने केवल 20 प्रतिशत समय ही गेंद अपने कब्जे में रखा और मैच में लगातार टकराव की स्थिति बनी रही।”
चिली और पेरू के बीच सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाना है।