नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद को लेकर विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला तेज करते हुए सोमवार को कहा कि उनके बीच सीधे तौर पर वित्तीय लेनदेन रहा है। उनके मालिकाना हक वाली कंपनी सार्वजनिक संपत्ति का इस्तेमाल निजी संपत्ति के रूप में करती रही।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वसुंधरा, उनके बेटे दुष्यंत सिंह, पुत्रवधु निहारिका सिंह और ललित मोदी के मालिकाना हक वाली कंपनी नियंत प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान सरकार की संपित्त पर कब्जा कर लिया, फिर इसे एक निजी और आलीशान होटल में बदल दिया और इसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर दिया।”
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि धौलपुर पैलेस अब नियंत हैरिटेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “एक संयुक्त उपक्रम कंपनी नियंत हैरिटेज प्राइवेट प्रॉपर्टीज लिमिटेड का संचालन कर रही है, जो धौलपुर पैलेस चला रही है।”
राजस्थान सरकार के दस्तावेज दिखाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन दस्तावेजों से यह स्पष्ट हो गया कि धौलुपर पैलेस कभी धौलपुर के शाही परिवार की निजी संपत्ति नहीं था।
रमेश से जब एक संवाददाता ने पूछा कि क्या उनका यह मतलब है कि धौलपुर पैलेस पर नियंत ने कब्जा किया है तो उन्होंने कहा, “क्या आपको यह साबित करने के लिए कोई दस्तावेज चाहिए कि 24, अकबर रोड का मालिकाना हक अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पास है।”