इस्लामाबाद, 29 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तानी अधिकारियों ने देशभर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस संबंध में प्रशासन ने चार संदिग्धों को जेल भेजा है। सोमवार को यह जानकारी प्राप्त हुई।
समाचार पत्र ‘डेली टाइम्स’ के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) ने छह अभियान चलाकर 1.53 टन हेरोइन, 13.4 टन चरस, 28 किलोग्राम मॉर्फिन, 157 किलोग्राम अफीम और 480 ग्राम एम्फैटामाइन जब्त किया है।
मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल चार लोगों को जेल भेज दिया गया है और इन मादक पदार्थो की आवाजाही में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया गया है।
रपट के मुताबिक, जब्त किए गए इन पदार्थो को विदेश भेजा जाना था। इन पदार्थो को क्वेटा, रावलपिंडी, सियालकोट और मुल्तान में जब्त किया गया है।