शिलांग, 27 जून (आईएएनएस)। मेघालय के चोकपॉट विधानसभा सीट पर शनिवार को हुए उपचुनाव में 75 फीसदी के करीब मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रशांत नाइक ने फोन पर आईएएनएस से कहा, “शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हमें इसके 80 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है।”
चोकपॉट सीट पर गारो राष्ट्रीय परिषद के विधायक क्लिफोर्ड आर. मारक का इसी वर्ष निधन हो जाने के कारण उपचुनाव कराना पड़ा।
चुनाव में मारक की पत्नी कल्पना देवी गारो राष्ट्रीय परिषद को ओर से प्रत्याशी हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ब्लूबेल आर. संगमा को उनका मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। इनके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी से फिलिपोल डी. मारक और तिनकेरविन आर. मारक निष्पक्ष प्रत्याशी हैं।
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। अधिकारी ने बताया कि हिंसा की आशंका के अलावा किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
नाइक ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद मतदान शुरू होने से एक घंटा पहले सात बजे से ही सभी 46 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।
हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय बलों की आठ कंपनियां तैनात की थीं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दक्षिण गारो हिल्स जिले से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा को बंद कर रखा था।
नाइक ने कहा, “मतदान से जुड़ी किसी तरह की घटना की खबर नहीं है तथा मतदान पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से करवाया गया।”