सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने बीज संघ को प्रदेश में प्रामाणिक बीज उत्पादन का दायरा बढ़ाये जाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में कुल प्रामाणिक बीज उत्पादन का 65 प्रतिशत भाग बीज संघ द्वारा उत्पादित किया जा रहा है। बीज संघ से जुड़ी 670 समिति में कोई 40 हजार किसान प्रामाणिक बीज उत्पादन का कार्य कर रहे हैं। श्री बिसेन आज भोपाल में संघ के संचालक मण्डल की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में किसान-कल्याण मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया एवं आयुक्त सहकारिता श्री मनीष श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
श्री बिसेन ने गोदाम-सह-ग्रेडिंग प्लांट के निर्माण कार्य में और गति लाने की बात कही। किसान-कल्याण मंत्री डॉ. कुसमरिया ने कहा कि प्रशिक्षण के अभाव में अब भी अनेक स्थान पर प्रमाणित बीज का उचित रख-रखाव न होने के कारण उनके अमानक होने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसके लिये उन्होंने सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने को कहा।
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2012-13 में रबी सीजन में किसानों को 6 लाख 32 हजार क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया गया था। खरीफ सीजन में इस वर्ष किसानों को 5 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रजनक बीज के माँग के अनुरूप उठाव के लिये कृषि केबिनेट के निर्देशानुसार रिवाल्विंग फण्ड तैयार किया गया है। अब प्राथमिक साख समितियों को बीज संघ जरूरत पड़ने पर राज्य के बाहर से प्रामाणिक बीज उपलब्ध करवाएगा। बैठक में गोदाम-सह-ग्रेडिंग प्लांट की प्रगति की भी जानकारी दी गई। यह कार्य आवास संघ और मण्डी बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है। बीज संघ और आवास संघ को सागर, देवास, सतना, खण्डवा, मंदसौर, विदिशा जिले में गोदाम निर्माण के लिये राशि उपलब्ध करवा दी गई है। बैठक में 29 सहकारी समिति को बीज संघ की सदस्यता दी गई।