तेहरान, 22 जून (आईएएनएस)। ईरान, इराक और सीरिया के नेता आतंकवाद का प्रभावपूर्ण तरीके से सामना करने के मुद्दे पर चर्चा को लेकर जल्द बैठक करेंगे। ईरान के आंतरिक मंत्री अब्दुलरेजा रहमानी फाजिल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ईरान की समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, सीरिया के आंतरिक मंत्री मुहम्मद इब्राहिम अल-शार के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में फाजिल ने कहा कि आगामी त्रिपक्षीय बैठक में हिंसा, चरमपंथ और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर चर्चा होगी।
फाजिल ने बताया कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने इस्लाम की छवि खराब की है और अमेरिका ने पश्चिमी देशों तथा अपने क्षेत्रीय सहयोगियों की मदद से मुसलमानों की एकता के लिए चुनौती पेश की है।
रपट के अनुसार, ईरान और सीरिया ने सोमवार को सुरक्षा में विशेषज्ञता के आदान-प्रदान, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी तथा मानव तस्करी के खिलाफ अभियान को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
अल शार वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए रविवार को तेहरान पहुंचे।
उन्होंने तेहरान पहुंचने पर कहा कि आतंकवाद ईरान और सीरिया के साझा दुश्मन हैं और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों को दृढ़ प्रतिबद्धता की आवश्यकता है।
सीरिया के मंत्री ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी तथा ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी से मुलाकात करेंगे।
ईरान ने विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में सीरिया को अपना समर्थन देने का वादा किया, जो सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार को गिराना चाहते हैं।