सियोल, 22 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में सोमवार को मिडल इस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (मर्स) वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद यहां मर्स से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है, जबकि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्याकर बढ़कर 172 हो गई है।
मर्स पीड़ित दो बुजुर्ग पुरुष मरीजों की मौत के बाद मृत्यु दर 15.7 फीसदी हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मर्स के तीन नए मामलों में 171वां मरीज दो सप्ताह तक अलग-थलग रखा गया था। इसके 10 दिनों बाद वह इस बीमारी के वायरस से संक्रमित पाया गया।
वहीं, 60 साल की एक महिला सैमसंग मेडिकल सेंटर के आपातकालीन कक्ष से वापस आने के बाद संक्रमित पाई गई।
सात मरीजों को हालत में पूरी तरह सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और अब तक कुल 50 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।