कुआलालंपुर, 21 जून (आईएएनएस)। वियतनाम में गिरफ्तार हुए इंडोनेशिया के आठ संदिग्ध समुद्री लुटेरों ने रविवार को वियतनाम के अधिकारियों से यह बात कबूल की है कि वे मलेशियाई तेल टैंकर का अपहरण करने में शामिल थे। यह टैंकर पिछले गुरुवार को लापता हो गया था।
आठों संदिग्ध अपहर्ताओं को वियतनामी द्वीपसमूह थो चू से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। इन आठों संदिग्धों को अपहृत टैंकर ‘एमटी ओरकिम हार्मोनी’ से भागने के कुछ समय बाद गिरफ्तार किया गया था।
मलेशिया की समुद्रिक प्रवर्तन एजेंसी (एमएमईए) के सहायक महानिदेशक (परिचालन) अहमद पूजी अब कहर ने कहा, “एजेंसी ने अपहर्ताओं को जल्द से जल्द देश वापस लाने के लिए उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।”
न्यूज स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, कहर ने कहा, “हमारे जांच अधिकारी फिलहाल चालक दल के सदस्यों के बयान ले रहे हैं।”
उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि एमएमईए ने एक बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक, तेल टैंकर के अपहरण में कोई अंदरूनी व्यक्ति ही शामिल था। ज्ञात हो कि इस टैंकर में 56 लाख डॉलर की कीमत का 6,000 मीट्रिक टन पेट्रोल लदा हुआ था।
टैंकर पर सवार चालक दल के सभी 22 सदस्य सुरक्षित हैं। इनमें 16 मलेशियाई, पांच इंडोनेशियाई और एक म्यांमार का नागरिक शामिल है।