दुबई, 21 जून (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन सोमवार से बारबाडोस में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आईसीसी के अनुसार यह बैठक 24 से 26 जून तक होनी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग संबंधी चल रही सुनवाई के घेरे में श्रीनिवासन भी हैं और न्यायालय ने उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से निष्कासित किया था।
आईसीसी की बोर्ड बैठक सोमवार को शुरू हो रहे वार्षिक बैठक के दो दिन बाद आयोजित की जाएगी। बोर्ड बैठक में आईसीसी के 10 पूर्ण सदस्य और तीन संबद्ध सदस्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
बीसीसीआई के मौजूद अध्यक्ष जगमोहन डालमिया हालांकि इस बैठक में हिस्सा क्यों नहीं ले रहे हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर सोमवार और मंगलवार को मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में श्रीनिवासन और आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भी मौजूद होंगे।
आईसीसी की वार्षिक बैठक का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज इस बैठक की मेजबानी करेगा। इस बैठक में आईसीसी के 50 से भी ज्यादा सदस्य देशों के हिस्सा लेने की संभावना है।
इस बैठक में आईसीसी के नए अध्यक्ष चुने जाने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जानी है।