Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 वसुंधरा राजे ने हजारों संग किया योग | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » वसुंधरा राजे ने हजारों संग किया योग

वसुंधरा राजे ने हजारों संग किया योग

जयपुर, 21 जून (आईएएनएस)। दागी ललित मोदी के साथ करीबी रिश्ते को लेकर विवाद में फंसीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को हजारों लोगों के साथ एसएमएस स्टेडियम में सामूहिक योग किया। उन्होंने राज्य स्तरीय समारोह का दीप जलाकर शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने पतंजलि योगपीठ के राज्य समन्वयक कुलभूषण वैरागी के निर्देशन में सभी ने ‘ऊँ’ उच्चारण एवं प्रार्थना के साथ योग की शुरुआत की। इसके बाद शिथिलीकरण क्रिया, खड़े होकर किए जाने वाले, बैठकर किए जाने वाले, पेट के बल लेटकर किए जाने वाले तथा पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन किए।

मुख्यमंत्री द्वारा कुशलता से किए जा रहे आसनों को देखकर वैरागी ने मंच से उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि राजे योग आसनों का बहुत ही सुंदर अभ्यास कर रही हंै। उनकी उपस्थिति ने पूरे स्टेडियम में वातारण को योगमय बना दिया है।

सामूहिक योग की शुरुआत में क्रिया चालन अभ्यास किया गया, जिसमें ग्रीवा चालन एवं कटि चालन शामिल थे। इसके बाद खड़े होकर किए जाने वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अद्र्घचक्रासन एवं त्रिकोणासन किए गए। बैठकर किए जाने वाले आसनों में भद्रासन, वज्रासन, अद्र्घ उष्ट्रासन, शशांक आसन एवं वक्रासन के बाद पेट के बल लेटकर भुजंगासन, सलभासन एवं मकरासन किए गए। अंत में पीठ के बल लेटकर सेतु बंध, पवनमुक्तासन एवं शवासन के बाद तीन राउण्ड में तीस-तीस बार कपालभाति की क्रिया पूरी की गई।

अंत में प्राणायाम में अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, षणमुखी मुद्रा एवं साम्भवी मुद्रा के साथ योग के आसनों का समापन हुआ।

वसुंधरा ने योग आसनों की समाप्ति पर स्टेडियम में मौजूद योग साधकों एवं साधिकाओं को संकल्प दिलाया। अंत में सभी ने शांति पाठ का उच्चारण किया।

सामूहिक योग के इस राज्य स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी, उच्च शिक्षा मंत्री काली चरण सर्राफ, सांसद रामचरण चरण बोहरा, महापौर निर्मल नाहटा, विधायक अशोक परनामी, मुख्य सचिव सीएस राजन, डीजीपी मनोज भट्ट के अलावा कई सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी व आमजन भी शामिल हुए।

वसुंधरा राजे ने हजारों संग किया योग Reviewed by on . जयपुर, 21 जून (आईएएनएस)। दागी ललित मोदी के साथ करीबी रिश्ते को लेकर विवाद में फंसीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर र जयपुर, 21 जून (आईएएनएस)। दागी ललित मोदी के साथ करीबी रिश्ते को लेकर विवाद में फंसीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर र Rating:
scroll to top