करनाल (हरियाणा), 21 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभारंभ के प्रतीक राज्य स्तरीय योग कार्यक्रमों में भाग लिया। योग कार्यक्रमों में 20,000 लोगों ने योगासन किए।
योग कार्यक्रम में खट्टर ट्रैकसूट पहने नजर आए।
योगार्थियों में सरकारी कर्मचारी, विद्यार्थी और स्थानीय लोग शामिल रहे।
खट्टर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में योग कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रमुख हस्तियों में योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी बाल कृष्ण शामिल रहे।
खट्टर ने रोजाना की भांति योग किया। वह कहते हैं कि योग उन्हें शांत और संतुलित बनाए रखने में मदद करता है।
मुख्यमंत्री ने पूर्व में आईएएनएस को बताया था, “योग एक महान गुरु है। योग व्यक्ति के शरीर, मन और मानस को समक्रमिक बनाने में मदद करता है।”