भुवनेश्वर, 20 जून (आईएएनएस)। ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को इन्वेस्टिगेटिंग यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वूमन (आईयूसीएडब्ल्यू) की स्थापना को मंजूरी दे दी।
भुवनेश्वर, 20 जून (आईएएनएस)। ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार को इन्वेस्टिगेटिंग यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वूमन (आईयूसीएडब्ल्यू) की स्थापना को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महिलाओं से संबंधित अपराध से निपटने के लिए 105 पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री आवास से जारी बयान के मुताबिक, इकाई भुवनेश्वर, बालेस्वर, राउरकेला, संबलपुर, बरहामपुर, मयूरभंज और अंगुल पुलिस जिले में स्थापित की जाएगी।
राज्य सरकार ने यह कदम केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से रखे गए प्रस्ताव के बाद उठाया है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, आईयूसीएडब्ल्यू महिलाओं के खिलाफ होने वाले दुष्कर्म, दहेज हत्या, तेजाब हमला, तस्करी और अन्य अपराधों से निपटेगा।