चंडीगढ़, 20 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को योग, आयुष और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि योग का प्रशिक्षण सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय में दिया जाएगा।
खट्टर ने बताया, “योग और प्राकृतिक चिकित्सा के विश्व स्तरीय संस्थान पंचकुला में शुरू किए जाएंगे।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रत्येक गांव में योग शाला शुरू की जाएगी। पहले चरण के तहत इस साल 1,000 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। योग के अतिरिक्त पांच क्षेत्रों में खेल के प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।”
खट्टर ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष की एक शाखा होगी और श्री कृष्णा आयुर्वेदिक गवर्मेट कॉलेज को आयुष विश्वविद्यालय का रूप दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “योग प्रशिक्षक, शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में प्रशिक्षण लेंगे और आयुर्वेदिक चिकित्सकों को रिफ्रेसर पाठयक्रम कराया जाएगा।”
करनाल में 21 जून को राज्य-स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां खट्टर मुख्य अतिथि होंगे और 21,00 योग प्रशिक्षक इसमें हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक लाख से अधिक लोग राज्यभर में योगाभ्यास करेंगे।