पणजी, 20 जून (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा किए जा रहे कामों से चिंतित है।
राज्य की राजधानी पणजी से 15 किलोमीटर दूर स्थित मंडूर में एक कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने कहा, “राजनीतिक ढांचे में जब कोई काम करता है, अन्य लोगों को उससे बेचैनी होती है। केंद्र में देखिए, यही चीज हो रही है।”
ललित मोदी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर लगातार हमले कर रही कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, “वे सरकार में कोई कमी नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं और इसीलिए वे छह दिनों तक बिना किसी मुद्दे की बात पर जोर देते रहे हैं। दरअसल ये लोग हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे काम को लेकर चिंतित हैं।”
पर्रिकर ने कहा, “अगर आप केंद्र सरकार के एक साल के कामकाज की सूची तैयार करें तो ऐसी कई चीजें होंगी जो आपको आगे बढ़ती हुई दिखेंगी।”
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपील) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को लंदन से बाहर जाने के लिए दस्तावेद मुहैया कराने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कथित मदद पर कांग्रेस लगभग एक सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग कर रही है।