सैंटियागो, 20 जून (आईएएनएस)। मेजबान चिली कोपा अेमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में बोलिविया को 5-0 से हराकर ग्रुप की शीर्ष टीम के तौर पर नॉकआउट दौर में पहुंच गया। वहीं, बोलिविया भी हार के बावजूद अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहा।
चार्ल्स एरांग्वेज ने मैच के दोनों हाफ में एक-एक गोल दागे। मैच का पहला गोल भी एरांग्वेज ने ही तीसरे मिनट में किया। इसके बाद 37वें मिनट में एलेक्सिस सांचेज ने गोल कर मेजबान टीम को दूसरी बढ़त दिलाई।
तीसरा गोल एक बार फिर एरांग्वेज की ओर से 66वें और फिर चौथा गौरी मेडेल (79) की ओर से किया गया। मैच के आखिरी मिनटों में बोलिविया के कप्तान रोनाल्ड राल्डेस द्वारा हुए आत्मघाती गोल ने टीम की मुसीबत और बढ़ा दी।
हार के बावजूद हालांकि बोलिविया के लिए संतोष की बात यह है कि मेक्सिको पर इक्वाडोर की 2-1 की जीत के कारण वह नॉकआउट दौर में प्रवेश कर चुका है।