कोपेनहेगन, 19 जून (आईएएनएस)। डेनमार्क की प्रधानमंत्री हेले थॉर्निग-श्मिड ने संसदीय चुनाव के लिए गुरुवार को पड़े मतदान के बाद शुक्रवार को अपनी हार स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा कि वह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगी।
डेनमार्क में द लिबरल्स पार्टी के नेता लार्स लॉके रासमुसेन के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन ने हेले की मध्यमार्गी-वामपंथी सरकार को चुनाव में हराया है।
चुनाव परिणाम की घोषणा होने के तुरंत बाद हेले ने कहा, “आपने मुझे पिछले 10 वर्षो से इस पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। मैंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया और अब यह वक्त पद छोड़ने का है।”
उन्होंने कहा, “अब रासमुसेन को नई सरकार बनानी चाहिए। यह हालांकि आसान नहीं होगा, लेकिन मैं जानती हूं कि वह अपने देश से बहुत प्यार करते हैं।”