नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद प्रसाद की कथित हत्या के मामले में झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। प्रहलाद टोरी रेलवे स्टेशन पर साइडिंग परियोजना के खिलाफ आंदोलन चला रहे थे।
मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए मानवाधिकार आयोग ने कहा कि प्रह्लाद इस परियोजना के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था, और लातेहार जिले में 15 जून को उसकी हत्या कर दी गई।
इसी घटना पर आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव के साथ लातेहार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।