मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। असमिया गायक सीमांत शेखर को गायक मीका सिंह की आवाज कतई पसंद नहीं। उनका कहना है कि दूसरे के लिखे गाने गाकर कोई ‘इंडीपॉप किंग’ नहीं बन जाता।
सीमांत ने आईएएनएस को बताया, “मीका की लोकप्रियता को लेकर कोई संदेह नहीं है। मुझे भी उनके गाने पसंद हैं, लेकिन मुझे उनकी आवाज और उनकी तान अच्छी नहीं लगती। मीका को लगता है कि वह ‘इंडीपॉप किंग’ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। लोक गीत भी ‘इंडीपॉप’ माने जा सकते हैं। किसी के लिखे गाने का कोई हिस्सा गाने से कोई इंडीपॉप का किंग नहीं बन जाता।”
सीमांत को हाल में अपने हिदी गाने ‘गांजा लिया’ के लिए देशभर के संगीत प्रेमियों से तारीफें मिलीं। उन्होंने अब बप्पी लाहिड़ी के 80 के दशक के हिट गाने ‘जीलेले जीलेले आयो आयो’ का नया संस्करण तैयार किया है।
वह अब बॉलीवुड गीतों में हाथ आजमा रहे हैं।
सीमांत का मानना है कि हिंदी फिल्मोद्योग में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने कहा, “मैं सभी बॉलीवुड गायकों के गाने सुनता हूं। मैं अरिजीत सिंह, अंकित तिवारी और फिल्मोद्योग के कुछ अन्य गायकों को सुनता और सराहता हूं।”