दुबई, 16 जून (आईएएनएस)। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के खिलाफ फातुल्लाह टेस्ट में लोगो संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पर मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
टीम के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीसी के नियमों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कोई भी बल्लेबाज अपने बल्ले पर नौ इंच से ज्यादा लंबे लोगो को नहीं चिपका सकता। विजय ने इस मामले में नियमों को नजरअंदाज किया।
अधिकारी के अनुसार विजय ने आईसीसी के फैसले को मान लिया है।
विजय ने दरअसल बल्ले पर निर्धारित मुख्य स्टीकर के नीचे एमवीजी8 नाम के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का लोगो लगाया हुआ था जिसे आईसीसी ने नियमों का उल्लंघन माना।
विजय ने वर्षा से बुरी तरह प्रभावित रहे फातुल्लाह टेस्ट में 150 रनों की पारी खेली थी और यह मैच बगैर किसी नतीजे के समाप्त हुआ।