Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चीन के कारोबारी का विमान अगरतला से रवाना

चीन के कारोबारी का विमान अगरतला से रवाना

अगरतला, 16 जून (आईएएनएस)। चीन का चार्टर्ड विमान मरम्मत के बाद मंगलवार को यहां से कोलकाता के लिए रवाना हो गया, जहां से वह चीन जाएगा।

गत सप्ताह विमान को आपात स्थिति में यहां उतरना पड़ा था। विमान में नौ लोग सवार थे, जिसमें चीन के एक प्रमुख कारोबारी वांग जियालिन भी थे।

वांग दुनिया के सर्वाधिक अमीर लोगों में से एक हैं। वह डलियान वांडा समूह के अध्यक्ष हैं।

वांग तीन टीम सदस्यों और चालक दल के पांच सदस्यों में से एक के साथ एक अन्य चार्टर्ड विमान से शुक्रवार को चीन चले गए थे। तकनीकी खराबी के कारण विमान गुरुवार को यहां उतरा था।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “दो दिन पहले दिल्ली से आए इंजीनियरों ने विमान की मरम्मत की। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय तथा अन्य विभागों की मंजूरी के बाद विमान मंगलवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गया, जहां से वह चीन की राजधानी बीजिंग जाएगा।”

उन्होंने कहा कि 11 जून को विमान नई दिल्ली से बीजिंग की यात्रा पर था। अगरतला के ऊपर से गुजरते वक्त तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को यहां उतारा गया था।

वांग ने भारत की चार दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य सचिव अमिताभ कांत से नौ जून को मुलाकात की थी।

वांग मोदी के आमंत्रण पर आए थे। उन्होंने देश में औद्योगिक टाउनशिप में पांच अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है।

चीन के कारोबारी का विमान अगरतला से रवाना Reviewed by on . अगरतला, 16 जून (आईएएनएस)। चीन का चार्टर्ड विमान मरम्मत के बाद मंगलवार को यहां से कोलकाता के लिए रवाना हो गया, जहां से वह चीन जाएगा।गत सप्ताह विमान को आपात स्थित अगरतला, 16 जून (आईएएनएस)। चीन का चार्टर्ड विमान मरम्मत के बाद मंगलवार को यहां से कोलकाता के लिए रवाना हो गया, जहां से वह चीन जाएगा।गत सप्ताह विमान को आपात स्थित Rating:
scroll to top